Welcome to Reunion IAS

REUNION IAS DEAR STUDENT NEW BATCH START POLITICAL SCIENCE(OPT)WITH 2nd PAPER BY V.K.TRIPATHI ON 9 OCTOBER 2023(MONDAY)(TIME 10:00-12:00)MOB: 9999421659-58

REUNION IAS DEAR STUDENT NEW BATCH START GS-II WITH SOCIAL JUSTICE BY V.K.TRIPATHI ON 9 OCTOBER 2023 (MONDAY) )TIME 12:30-2:30) MOB: 9999421659-58

Courses Images

Course Description

सामान्य अध्ययन - IV नीतिशास्त्र, सत्यनिष्ठा और अभिरूचि पाठ्यक्रम में शामिल निर्देशः-

इस प्रश्न-पत्र में ऐसे प्रश्न शामिल होंगे जो सार्वजनिक जीवन में उम्मीदवारों की सत्यनिष्ठा, ईमानदारी से संबंधित विषयों के प्रति उनकी अभिवृत्ति तथा उनके दृष्टिकोण तथा समाज से आचार-व्यवहार में विभिन्न मुद्दों तथा सामने आने वाली समस्याओं के समाधान को लेकर उनकी मनोवृत्ति का परीक्षण करेंगे इन आयामों का निर्धारण करने के लिए प्रश्न-पत्र में किसी मामले के अध्ययन (केस स्टडी) का माध्यम भी चुना जा सकता हैं :

Course Syllabus

नीतिशास्त्र, सत्यनिष्ठा और अभिरूचि से संबंधित मुख्य तथ्य

• प्रशासन विशुद्ध रूप से सार्वजनिक कार्य है अतः इसके लिए सार्वजनिक नैतिक गुणों का होना आवश्यक है इसी संदर्भ में नीतिशास्त्र, मानवीय मूल्य अभिवृत्ति, भावनात्मक समझ आदि आयामों को इसमें निहित किया गया है।
• भारत की सभ्यता, संस्कृति समाज आदि पहलुओं को व्यापक दृष्टिकोण से समझना और उसी संदर्भ में विचार, आचरण व व्यवहार को आधुनिक मूल्यों से जोड़ते हुए प्रयोग में लाना। (पश्चिमी मूल्यों को तर्कसंगत आधार पर स्वीकारना)
• संविधान में दी गई अवधारणाओं के भावनात्मक पक्ष को समझना और उसके आधार पर शासन व प्रशासन व्यवस्था में उसके उपयोग को बढ़ावा देना जिससे संविधानवाद वास्तविक धरातल पर दिखाई दे सके।
• भारत व विश्व के विभिन्न नैतिक विचारकों के दार्शनिक पक्ष को समझना तथा उनके नैतिक विचारों को शासन व्यवस्था में लागू करना जिससे व्यवस्था का नैतिकीकरण हो सके।
• विभिन्न सामाजिक विषयों/समस्याओं पर न्यायसंगत निर्णय क्षमता विकसित करने के लिए यथार्थवादी उपागम का प्रयोग करना।
इस विषय वस्तु की नियमित कक्षाएं चलती है। जिससे पाठ्यक्रम पर व्यापक एवं गहन अध्ययन हो सकें।
प्रत्येक टाॅपिक पर व्यापक समग्र विश्लेषणात्मक सामग्री कक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व उपलब्ध् करा दिया जाता है।
प्रशासनिक सेवा से जुड़े हुए ज्येष्ठ प्रशासकों द्वारा समय समय पर कक्षा का आयोजन होगा। जिससे व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त हो सके।
नियमित टेस्ट के माध्यम से उत्तर लेखन का प्रयास जिससे नए पाठ्यक्रम पर संकल्प शक्ति का विकास हो सके।
संस्थान द्वारा ‘आदर्श उत्तर’ उपलब्ध कराया जाता है जिससे विद्यार्थियों को उत्तर लेखन का उचित मार्ग दर्शन मिल सके तथा उनमें आत्म विश्वास आ सकें।
केस स्टडी के लिए नियमित अभ्यास कराया जाता है जिससे बहुआयामी विषयों पर विद्यार्थी का समझ विकसित हो सकें।
1. नीतिशास्त्र तथा मानवीय सह-संबंध्; मानवीय क्रियाकलापों में नीतिशास्त्र का सार तत्व, इसके निर्धारक और परिणाम, नीतिशास्त्र के आयाम; निजी और सार्वजनिक संबंधों में नीतिशास्त्र। मानवीय मूल्य-महान नेताओं, सुधारकों और प्रशासकों के जीवन तथा उनके उपदेशों से शिक्षा; मूल्य विकसित करने में परिवार, समाज और शैक्षणिक संस्थाओं की भूमिका।
2. अभिवृत्तिः सारांश (कंटेन्ट), संरचना, वृत्तिः विचार तथा आचरण के परिप्रेक्ष्य में इसका प्रभाव एवं संबंध्; नैतिक और राजनीतिक अभिरूचि; सामाजिक प्रभाव और धारण।
3. सिविल सेवा के लिए अभिरूचि तथा बुनियादी मूल्य, सत्यनिष्ठा, भेदभाव रहित तथा गैर तरफवादी, निष्पक्षता, सार्वजनिक सेवा के प्रति समर्पण भाव, कमजोर वर्गों के प्रति सहानुभूति, सहिष्णुता तथा संवेदना।
4. भावनात्मक समक्षः अवधारणाएं तथा प्रशासन और शासन व्यवस्था में उनके उपयोग और प्रयोग।
5. भारत तथा विश्व के नैतिक विचारकों तथा दार्शनिकों के योगदान।
6. लोक प्रशासनों में लोक/सिविल सेवा मूल्य तंत्र नीतिशास्त्र: स्थिति तथा समस्याएं: सरकारी तथा निजी संस्थानों में नैतिक चिंताए तथा दुविधाएं; नैतिक मार्गदर्शन के स्रोतों के रूप में विधि, नियम, विनियम तथा अंतर्रात्मा; शासन व्यवस्था में नीतिपरक तथा नैतिक मूल्यों का सुदृढ़ीकरण; अंतर्राष्ट्रीय संबंधों तथा निधि व्यवस्था (फंडिंग) में नैतिक मुद्दे; कारपोरेट शासन व्यवस्था।
7. शासन व्यवस्था में ईमानदारीः लोक सेवा की अवधारणा; शासन व्यवस्था और ईमानदारी का दार्शनिक आधार, सरकार में सूचना का आदान-प्रदान और पारदर्शिता, सूचना का अधिकार, नीतिपरक आचार संहिता, आचरण संहिता, नागरिक घोषणा पत्र, कार्य संस्कृति, सेवा प्रदान करने की गुणवत्ता, लोक निधि का उपयोग, भ्रष्टाचार की चुनौतियां।
8. उपर्युक्त विषयों पर मामला संबंधी अध्ययन (केस स्टडी)